यूपी का मामला: चढ़नी थी घोड़ी लेकिन पहुंच गया जेल, बारात से पहले दुल्हे राजा को पुलिस ने दबोचा, युवक की हरकत से हर कोई हैरान

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला आया है। बारात से ठीक पहले एक दुल्हे राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 February 2023, 1:05 PM IST
google-preferred

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक हैरान करने वाला मामला आया है। बारात से ठीक पहले एक दुल्हे राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिरोजाबाद की थाना उत्तर पुलिस टीम ने घोड़ी चढ़ने से पहले एक दुल्हे राजा को एटीएम तोड़कर कैश चोरी करने का प्रयास करते रंगे हाथों पकड़ा। शातिर चोर के पास से गैस कटर सहित एटीएम काटने के भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किये गये। बारात से ठीक पहले दुल्हे की इस हरकत से कोई हैरान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस गश्ती दल ने मंगलवार भोर जलेसर रोड पर यूनियन बैंक के एटीएम में घुसकर बॉक्स को काटने का प्कीरयास कर रहे आकाश गुप्ता को धर दबोचा। आकाश गुप्ता की शादी होने वाली थी और घटना के चंद घंटों बाद उसकी बारात जानी थी।  

गिरफ्तार किये गये आकाश गुप्ता के पास से गैस कटर सिलेंडर के अलावा काटने और स्प्रे करने का सामान भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी आर्चिट ग्रीन कॉलोनी में किराए पर रह रहा है। इससे पूर्व भी वह पीएनबी,बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को काटने का प्रयास कर चुका था।

घटनाक्रम के मुताबिक 7 फरवरी 2023 को गिरफ्तार अभियुक्त आकाश की शादी होनी थी। मंगलवार की शाम 4 बजे उसे बारात लेकर जाना था। आकाश के पास शादी में खर्चे के लिए पैसे नहीं थे, इसको लेकर उसने जलेसर रोड स्थित एटीएम को काटने का प्लान बनाया। लेकिन एटीएएम काटने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उसे दबोच कर हवालात भेज दिया।

आकाश इससे पहले दो बार भी एटीएम काटने की कोशिश कर चुका था, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी थी। आकाश जैसे ही मंगलवार को एटीएम पर पहुंचा तो उस दौरान थाना इंचार्ज नरेंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह रात में गश्त पर थे। उन्होंने एटीएम पर आकाश की हरकतों को देख उसे मौके से ही पकड़ लिया। उसके पास से गैस सिलेंडर, कटर व कई औजार मिले।

Published : 
  • 8 February 2023, 1:05 PM IST

Advertisement
Advertisement