

यूपी के देवरिया में शनिवार को बदमाशों द्वारा फायरिंग की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: यूपी के देवरिया में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। उन्हें पुलिस महकमे का कोई भी डर नहीं है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोराराम बंबइया टोला के पास एक चाय की दुकान में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार चार बदमाश देर रात चाय की दुकान में आ धमके और दुकान का दरवाजा खटखटाकर दुकानदार से सिगरेट की मांग करने लगे। दुकानदान शिव शंकर यादव पुत्र स्वर्गीय नकछेद यादव के मना करने पर दबंगों ने उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली दिवाल पर लग गई। दुकानदार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया।
इस बीच बदमाश दुकानदार को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची।
हमलावर की पहचान संदीप यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र केशव यादव ग्राम शहरा थाना गौरी बाजार के रूप में हुई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: