Fire in Train: विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में पिछले कुछ दिनों से रेल संबंधी हादसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोरबा एक्सप्रेस में भीषण आग
कोरबा एक्सप्रेस में भीषण आग


विशाखापट्टनम: छत्तीसगढ़ के कोरबा से तिरुमाला जाने वाली कोरबा एक्सप्रेस में रविवार सुबह विशाखापट्टनम में आग लग गई। ट्रेन की चार बोगियों में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत की बात है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोरबा एक्सप्रेस विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन में आग लग गई।

कोरबा एक्सप्रेस के B-7 कोच में आग लगी और यह आसपास की B5, M7 समेत चार बोगियों में भी फैल गई। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण B-7 कोच के शौचालय में आग लगी और यह अन्य बोगियों तक जा फैली।

आग लगते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये। 

सूचना पर पहुंची दमकल की टीम कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग पर काबू पाने में जुट गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार