Fire in Taj Express: दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, अफरातफरी, जानिये पूरा अपडेट

राजधानी दिल्ली में सोमवार को ताज एक्सप्रेस की चार कोच में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 6:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक ट्रेन में भीषण आग लग गई। चलती ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

सूचना के मुताबिक आग ताज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12280 की चार बोगियों में भीषण आग लगी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी। आगजनी के कारण इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने प्रस्थान समय से करीब आठ घंटे की देरी से झांसी के लिए चली थी। इसे सुबह 6: 55 पर प्रस्थान करना था। लेकिन यह 3:24 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली थी। 

Published :