प्रयागराज कुंभ मेले में तीसरी बार लगी भीषण आग..दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

प्रयागराज कुंभ मे मेले के सेक्टर 13 में सभा के पंडाल में तीसरी बार अचानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुई हैं। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2019, 7:10 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: कुंभ मेले के सेक्टर 13 में  सभा के पंडाल में अचानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुई हैं। मेला परिसर में आग की घटना से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल किसी श्रद्धालु के चपेट में आने की खबर नहीं है। मौके पर कई आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। इससे पहले कुंभ में दो बार आग लग चुकी है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के कुंभ मेले में लगी भीषण आग.. टेंट समेत काफी सामान जलकर खाक  

 

इससे पहले 14 जनवरी को सेक्टर-16 में संगम तट पर बनाए गए दिगंबर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आकर अखाड़े के टेंट में मौजूद काफी सामान जलकर खाक हो गया था। हालांकि आग से टेंट में रखे साधु-संतों का सामान जल गया था, लेकिन किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई थी।