UP: शामली में विद्युत दफ्तर में आग, लाखों रुपए का सामान समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आग लगने से लाखों रुपए का सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2022, 4:45 PM IST
google-preferred

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आग लगने से लाखों रुपए का सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू स्थित विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता द्वितीय कार्यालय में मंगलवार देर रात्रि अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।

कार्यालय से आग की लपटें व धुआं निकलता देख आसपास मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस विभाग को दी, जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने से अधिशासी अभियंता द्वितीय व प्रथम के कार्यालय में रखा पुराना कभी रिकॉर्ड पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।

इसके अलावा कार्यालय में करीब आठ कंप्यूटर फर्नीचर पंखे अलमारी सहित सभी सामान जलकर खाक हो चुका है। (यूनिवार्ता)

Published :