मथुरा के संयुक्त जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
मथुरा जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के ऊपरी मंजिल पर स्थित पैथोलॉजी विभाग में सोमवार की शाम आग लग गई, जिससे पैथोलॉजी विभाग की मशीनें, उपकरण, यंत्र एवं फर्नीचर समेत सभी सामान जल गए। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मथुरा: जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के ऊपरी मंजिल पर स्थित पैथोलॉजी विभाग में सोमवार की शाम आग लग गई, जिससे पैथोलॉजी विभाग की मशीनें, उपकरण, यंत्र एवं फर्नीचर समेत सभी सामान जल गए। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पैथोलॉजी विभाग में आग लग जाने से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चिकित्सकों ने उस मंजिल पर भर्ती मरीजों को बड़ी मुश्किल से खुले इलाके में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें |
बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल के समय ये काम न करने के जारी किये निर्देश
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र एवं विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव प्रसाद ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच-छह बजे 100 बिस्तर वाले चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग में आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत उस मंजिल में भर्ती मरीजों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया और दमकल विभाग को सूचित कर वहां मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग को फैलने से रोकने की कोशिश की गई। अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं।
उन्होंने कहा कि आशंका है कि पैथोलॉजी विभाग के एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा। अधिकारियों ने कहा कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत