बाराबंकी के इस गांव में आग का विकराल रूप, कई किसानों की फसल जलकर राख

बाराबंकी के गांव में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब अचानक खेतों में भयंर आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 7:11 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। दोपहर के समय खोर एत्मादपुर गांव में अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई। हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई खेत इसकी चपेट में आ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने जब खेतों से धुआं उठता देखा तो मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वे उस पर काबू नहीं पा सके। घटना की सूचना मिलते ही बदोसराय थाने के कोतवाल संतोष कुमार अपनी टीम और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

इस हादसे में कुल 9 किसानों की करीब 20 बीघा पकी हुई गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रभावित किसानों में राजाराम, हरिश्चंद्र, शिवकुमार, रामप्रकाश, रमेश, रामबाबू, लक्ष्मण, सुरेश और विजय शामिल हैं। किसानों का कहना है कि यह फसल उनकी साल भर की मेहनत का नतीजा और आय का मुख्य जरिया थी, जो अब पूरी तरह खत्म हो गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार शरद सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। इस घटना को लेकर गांव में चिंता का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

 

Published : 
  • 5 April 2025, 7:11 PM IST

Advertisement
Advertisement