

दक्षिण मुंबई के लोअर परेल में टोडी मिल्स कम्पाउंड स्थित नवरंग स्टूडियो में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि यह स्टूडियो काफी सालों से बंद पड़ा हुआ था।
मुंबईः दक्षिण मुंबई के लोअर परेल में टोडी मिल्स कम्पाउंड स्थित नवरंग स्टूडियो में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि यह स्टूडियो काफी सालों से बंद पड़ा हुआ था।
यह आग गुरुवार देर रात 1 बजे स्टूडियो की चौथी मंजिल पर लगी। आग ही जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को काबू करने की घटना में एक दमकल कर्मचारी घायल हुआ है जिसका इलाज वहां के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। यह इमारत काफी पुरानी है और कई सालों से इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है। मुंबई में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इससे पहले 29 दिसंबर की रात कमला मिल्स कंपाउंज में भीषण आग लग गई थी। कमला मिल्स कंपाउंज में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।
No related posts found.