

गुजरात के नवसारी में एक यूनिवर्सिटी के बांस नर्सरी विभाग में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुजरात: पश्चिमी भारत में स्थित गुजरात राज्य के नवसारी में बुधवार रात एक यूनिवर्सिटी के बांस नर्सरी विभाग में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूनिवर्सिटी के बांस नर्सरी विभाग में बुधवार रात भीषण आग ने विकराल रूप धारण तांड़व मचाया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने से किसी भी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।