फतेहपुर: हाईवे किनारे दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के ओंग थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे के पास गोधरौली गांव में सोमवार देर रात एक पंचर बनाने की दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में दुकान का सारा सामान राख कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भीषण आग से दुकान हुई खाक
भीषण आग से दुकान हुई खाक


फतेहपुर: जनपद के ओंग थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे के पास गोधरौली गांव में सोमवार देर रात एक पंचर बनाने की दुकान में भीषण आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग ने कुछ ही देर में दुकान का सारा सामान राख कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब दो लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका था।  

तेजी से फैली आग, मचा हड़कंप 

यह भी पढ़ें | Ghaziabad Lawyers Strike: गाजियाबाद में वकीलों का हंगामा, 43 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ FIR

मोहम्मद अनीस और उनके बेटे हैदर की यह दुकान हाईवे किनारे स्थित थी। देर रात अचानक आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकान मालिक हैदर के अनुसार, आग में टायर, हवा भरने की मशीन, टैंक, और एक ट्रैक्टर पायल समेत सभी सामान जलकर राख हो गया।  

स्थानीय लोगों ने दी सूचना 

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि दुकान के पास खड़ी गाड़ियों को हटाना पड़ा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: मस्जिद से हुआ ऐलान, संभल में जो हुआ उसका अफसोस है, अब खोल लीजिए दुकान

डर और मदद की गुहार  

इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में भय का माहौल है। उनका कहना है कि हाईवे के किनारे आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे ऐसे हादसों में नुकसान बढ़ जाता है। पीड़ित दुकानदार हैदर ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि हाईवे के किनारे सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए और आग बुझाने के उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।










संबंधित समाचार