Fire breaks out in Udhampur: औद्योगिक क्षेत्र बट्टल बालियां के ग्रिड स्टेशन में आग का गोला बना ट्रांसफार्मर, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उधमपुर के औद्योगिक क्षेत्र बट्टल बालियां के ग्रिड स्टेशन में बुधवार को आग भड़क उठी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग्रिड स्टेशन में आग को गोला बना ट्रांसफार्मर
ग्रिड स्टेशन में आग को गोला बना ट्रांसफार्मर


उधमपुर: तेज गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी के चलते जम्मू संभाग के जिला उधमपुर के औद्योगिक क्षेत्र बट्टल बालियां के ग्रिड स्टेशन में बुधवार को आग भड़क उठी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जम्मू संभाग के जिला उधमपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बट्टल वालियां स्थित ग्रिड स्टेशन से औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जाती है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी। 

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर: खुर्जा में गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

हालांकि अभी जांच की जा रही है। आग के कारण सभी औद्योगिक इकाइयों की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर धूं-धूं करते हुए जलते दिखे। ऐसे में आग बुझाने के लिए विशेष सतरकर्ता बरती गई। इससे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गई है।

यह भी पढ़ें | जम्मू में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल हुआ खाक

इस मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है। 

जांच के बाद ही पता चल पाएगा की ट्रांसफार्मर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। ट्रांसफार्मर को मरम्मत कर ठीक किया जा सकेगा। तब तक औद्योगिक क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।










संबंधित समाचार