कर्नाटक में हेलीपैड पर लगी आग, टला बड़ा हादसा, जानें ताजा अपडेट

कर्नाटक के उडुपी जिले के एक हेलीपैड पर बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर जाने के लिए पहुंचे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 April 2023, 5:53 PM IST
google-preferred

मंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले के एक हेलीपैड पर बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर जाने के लिए पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री के काफिले के हेलीपैड से मंदिर के लिए रवाना होने के बाद अरेशिरूर हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान आग लग गई।

सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पंखे से आग लग गई थी। इससे पहले कि कोई बड़ा नुकसान होता दमकल कर्मियों ने उसे बुझा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे की वजह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कोल्लूर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Published : 
  • 13 April 2023, 5:53 PM IST

Advertisement
Advertisement