Fire Break Out in UP: सोनभद्र में आग लगने से 4 झोपड़ियां खाक, लाखों का हुआ नुक्सान

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में शनिवार को आग की चपेट में आने से चार झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग लगने से 4 झोपड़ियां खाक
आग लगने से 4 झोपड़ियां खाक


सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया भरहरी मार्ग पर स्थित हॉस्पिटल के सामने झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग से 4 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आने  से 2 मिठाई और फ़ास्ट फ़ूड की दुकान और 2 सब्जी की दुकान थी। दुकान में रखा सारा सामान जलकर  खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही घण्टों में आग ने सब खाक कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सुबह के समय झाड़ू लगाकर इकट्ठा किये गए कूड़े में आग लगाने की वजह से हादसा हुआ। सुबह आसपास के लोग झाड़ू लगाकर कूड़े में आग लगा देते है। हवा की वजह से आग झोपड़ी में लगाये गए तिरपाल तक पहुंच गई और तिरपाल प्लास्टिक की होने की वजह से जल्द आग ने विकराल रूप ले लिया और उसकी चपेट में आस पास की दुकानें भी आ गई। 

स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना भी दी लेकिन दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि डायल 112 ज़रूर पहुंची।  अभी तक आग की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

लेकिन दुकान मालिकों के माथे पर शिकन ज़रूर दिख रहा। दोबारा दुकान बनाने और उसमें सामान रखने में पैसों के साथ समय भी लगेगा। हालांकि पीड़ित दुकानदारों ने चोपन थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत करा दिया है।










संबंधित समाचार