सूरत की तक्षशिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 17 की मौत और 40 बच्चे अभी फंसे
गुजरात के सूरत में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत होने की खबर है। अभी भी इमारत में कई बच्चे फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है।
सूरत: गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर तक्षशिला आर्केड में भीषण आग लग गई है। आग दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है। कुछ बच्चों ने इस इमारत से कूदकर जान बचाई है। कुछ बच्चे इस हादसे में मारे भी गए हैं।
#Visuals Gujarat: A fire broke out on the second floor of a building in Sarthana area of Surat; 18 fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/iY0O588Pom
यह भी पढ़ें | Gujarat Fire: सूरत में पांच मजिला पैकेजिंग इकाई में भीषण आग, दो श्रमिकों की मौत, 125 को बचाया गया
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इस बिल्डिंग में करीब 40 बच्चों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 17 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
आग इतनी भीषण है कि इससे अपनी जान बचाने के लिए बच्चे बिल्डिंग से छलांग लगा रहे हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग में कोचिंग क्लास चल रही थी।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Gujarat: लॉकडाउन की वजह से कारोबार बंद, न सैलरी न राशन के पैसे, कुछ ऐसा है बेघर मजदूरों का हाल
हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद रहे हैं और इतनी ऊपर से कूदने के कारण उन्हें गंभीर चोट भी आई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।