Fire Break in Delhi: दिल्ली के मुंडका इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर

राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस इलाके में पिछले साल भी आग लगी थी। आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2024, 3:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आई है। आग लगने के बाद दमकल की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन विभाग का कहना है कि सुबह करीब 11:12 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभी ये नहीं पता चल सका है कि फैक्ट्री के अंदर कोई फंसा है या नहीं, लेकिन दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन, आसपास और फैक्ट्री होने के कारण इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आग उनतक फैल सकती है। पिछले साल भी जनवरी के महीने में मुंडका की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। जहां 2022 में भी आग लगी थी. इस आग की घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी।

Published :