

बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से 25 लोग घायल हो गये है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से 25 लोग घायल हो गये है।
यह भी पढ़ें: Crime in Bihar: बेगूसराय में वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शाहगंज मुहल्ला में अनिल गोस्वामी के घर चाय बनाने के क्रम में रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई । इसे बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गये। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं ।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)