Fire Accident: लुधियाना में झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जले

पंजाब के लुधियाना में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई है, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2022, 11:58 AM IST
google-preferred

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बुधवार सुबह एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए। इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

टिब्बा थाने के एसएचओ रणबीर सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान दंपति और उनके पांच बच्चों के रूप में हुई है। हालांकि इन लोगों के नामों का अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि आग में जल कर मरने वाले सभी लोग प्रवासी मजदूर थे। ये लोग यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका कचरा डंप यार्ड के पास अपनी झोपड़ी में रहते थे। ऐसा लगता है कि जब झोपड़ी में आग लगी तो ये सभी लोग झोपड़ी में सो रहे थे।