भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये आखिर क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2022, 12:00 PM IST
google-preferred

देवघर: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी पर देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जबरन एटीसी क्लीयरेंस लेने का गंभीर आरोप है। 

एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने पर एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन आनन की शिकायत पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

जिन 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी, कपिल मिश्रा, संदीप ढींगरा शामिल हैं।

आरोप है कि बीते 31 अगस्त को भाजपा नेताओं ने देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन किया और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके जबरन एटीसी क्लीयरेंस लिया।

शिकायत के मुताबिक, 31 अगस्त की दोपहर एक बजे निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे। शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूम में प्रवेश कर गए। इन लोगों ने जबरन एटीसी रूम में प्रवेश किया। इसके बाद क्लीयरेंस लेकर सांसद और उनके साथ के लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए।