Uttar Pradesh: बलिया में थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा ये मामला
बलिया जिले में भीमपुरा के थाना प्रभारी के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: बलिया जिले में भीमपुरा के थाना प्रभारी के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बांसडीह क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि जिले के सहतवार थाने में रविवार को इसी थाने के पूर्व प्रभारी मनोज सिंह के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बलिया में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, दो साल पुराने मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई ये सजा
उन्होंने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहा गांव के अनीश मिश्रा ने बलिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में गत 19 अगस्त को एक वाद दायर किया था और आरोप लगाया था कि सहतवार थाने के पूर्व प्रभारी मनोज सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
वैस ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मनोज सिंह इस वक्त जिले के भीमपुरा थाने का प्रभारी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आरटीआई के तहत गलत सूचना देना पड़ा भारी, SDM समेत राजस्व अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज