Uttar Pradesh: बलिया में थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा ये मामला

डीएन ब्यूरो

बलिया जिले में भीमपुरा के थाना प्रभारी के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


बलिया: बलिया जिले में भीमपुरा के थाना प्रभारी के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बांसडीह क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि जिले के सहतवार थाने में रविवार को इसी थाने के पूर्व प्रभारी मनोज सिंह के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहा गांव के अनीश मिश्रा ने बलिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में गत 19 अगस्त को एक वाद दायर किया था और आरोप लगाया था कि सहतवार थाने के पूर्व प्रभारी मनोज सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

वैस ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मनोज सिंह इस वक्त जिले के भीमपुरा थाने का प्रभारी है।










संबंधित समाचार