

वित्त मंत्रालय ने लोगों को भारतीय सीमा शुल्क के नाम पर पैसे ऐंठने वाले धोखेबाजों से बचने को लेकर बुधवार को आगाह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने लोगों को भारतीय सीमा शुल्क के नाम पर पैसे ऐंठने वाले धोखेबाजों से बचने को लेकर बुधवार को आगाह किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारतीय सीमा शुल्क विभाग व्यक्तिगत बैंक खाते में सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए कोई फोन नहीं करता या एसएमएस (संदेश) नहीं भेजता है।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतीय सीमा शुल्क के सभी संचार में एक डीआईएन (डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर) होता है जो सीबीआईसी (केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड) की वेबसाइट पर मौजूद है और उसे वहां से सत्यापित किया जा सकता है।’’
No related posts found.