Lockdown 4: आर्थिक पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल बताएंगी निर्मला सीतारमण, करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

डीएन ब्यूरो

मंगलवार को पीएम मोदी ने देश को संबधित करते हुए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। आज इस पैकेज के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण डिटेल में जानकारी देंगी। जिसके लिए वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को आर्थिक पैकेज के संबंध में जानकारी देंगी। सीतारमण शाम चार बजे संवाददाता सम्मेलन में आर्थिक पैकेज के बारे में बताएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में छाई मंदी से उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी। निर्मला सीतारमण इस आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी देंगी।

20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश की जीडीपी का करीब 10% है। ये 2020-21 के स्वीकृत बजट यानि 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है। प्रधानमंत्री ने साफ किया इस आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिकों, किसानों और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा।










संबंधित समाचार