वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कनाडा की उपप्रधानमंत्री के साथ की इस बड़े मुद्दे पर चर्चा

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं की प्रगति पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीतारमण ने कनाडा की उपप्रधानमंत्री के साथ व्यापार वार्ता
सीतारमण ने कनाडा की उपप्रधानमंत्री के साथ व्यापार वार्ता


नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं की प्रगति पर चर्चा की।

दोनों मंत्रियों की यह बैठक गुजरात के गांधीनगर में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की तीसरी बैठक से इतर हुई।

यह भी पढ़ें | वित्त मंत्री का आया बड़ा ब्यान, Jan Dhan Yojana से देश में आई क्रांति, 50 करोड़ से ज्यादा खोले गए अकाउंट

फ्रीलैंड कनाडा की वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा के पेंशन कोष भारत के अवसंरचना कोषों में निवेश करने के इच्छुक हैं, क्योंकि भारत में निवेश का माहौल काफी स्थिर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा की।’’

यह भी पढ़ें | एनबीएफसी कर्ज देने में सतर्कता बरतें, अतिउत्साह से बचें : सीतारमण










संबंधित समाचार