Final Year Semester : डीयू का पहला एनईपी 2020 बैच जल्द ही विदेश में अपना अंतिम वर्ष का सेमेस्टर पूरा कर सकता है

दिल्ली विश्वविद्यालय के एनईपी 2020 के पहले बैच के छात्रों को जल्द ही एक विदेशी विश्वविद्यालय में अपने अंतिम वर्ष का एक सेमेस्टर पूरा करने का अवसर मिलेगा, जो इस पहल को संचालित करने के लिए गठित समिति की सिफारिशों के अनुमोदन के अधीन है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 5:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के एनईपी 2020 के पहले बैच के छात्रों को जल्द ही एक विदेशी विश्वविद्यालय में अपने अंतिम वर्ष का एक सेमेस्टर पूरा करने का अवसर मिलेगा, जो इस पहल को संचालित करने के लिए गठित समिति की सिफारिशों के अनुमोदन के अधीन है।

ये छात्र, जो चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) के पहले बैच के भी हैं, के पास इस साल की शुरुआत में विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई नई ट्विनिंग डिग्री व्यवस्था के तहत चुनिंदा विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों (एफएचईआई) में विदेश में एक सेमेस्टर पूरा करने का विकल्प होगा।

ट्विनिंग डिग्री व्यवस्था को लागू करने के तौर-तरीकों को निर्धारित करने के लिए गठित एक समिति ने अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की हैं, जिन्हें 27 दिसंबर को विचार के लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।