

गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां जामनगर में भारतीय वायुसेना (IAF) का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
जामनगर: गुजरात के जामनगर में बुधवार रात भारतीय वायुसेना (IAF) का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना रात करीब 9:30 बजे हुई जब विमान ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से प्रैक्टिस मिशन के लिए उड़ान भरी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, IAF के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद पायलटों ने उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश की। क्रैश साइट जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के पास स्थित है। हादसे के बाद विमान के कई टुकड़े बिखर गए और उनमें आग लग गई।
क्रैश के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पायलट की मदद की। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। वायुसेना के अनुसार, हादसे में एक पायलट समय रहते इजेक्ट होने में सफल रहा, लेकिन दूसरा नहीं निकल सका और उसकी जान चली गई। घायल पायलट मनोज कुमार सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे की पुष्टि की और शोक व्यक्त किया। IAF ने कहा, "वायुसेना इस दुखद घटना में शहीद हुए पायलट के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।"
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खेतों में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान के कॉकपिट और पिछले हिस्से को दूर-दूर तक बिखरा देखा गया। स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
इससे पहले, पिछले महीने हरियाणा के अंबाला में भी एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस घटना में पायलट ने समय रहते विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर खुद को इजेक्ट कर लिया था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई थी।