टायर की दुकान में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की जुलस कर मौत

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के शिल फाटा इलाके में टायर की एक दुकान में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 March 2023, 4:12 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के शिल फाटा इलाके में टायर की एक दुकान में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। 

उन्होंने बताया कि आग बिजली के भूमिगत तारों से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि हादसा सुबह साढ़े छह बजे के आसपास हुआ।

उन्होंने बताया, “शिल फाटा इलाके में एक होटल के पास बिजली के भूमिगत तारों में आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटें पास में स्थित टायर की एक दुकान तक पहुंच गईं और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।”

सावंत के मुताबिक, “हादसे में विशाल सिंह नामक एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। विशाल हादसे के समय दुकान में सो रहा था। वह समय पर बाहर नहीं निकल सका।”

उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सावंत के अनुसार, “आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।”

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Published : 
  • 10 March 2023, 4:12 PM IST

Advertisement
Advertisement