गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे

कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव के आगे गोरखपुर के तरफ से आ रही ट्रक और एक कार में में आमने सामने से टक्कर हो गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2024, 7:15 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना मे ट्रक और कार में आमने सामने से हुई सीधी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला घायल हो गई। संयोग रहा कि समय से कार का एयरबैग खुल गया। 

यह रहा पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव के आगे गोरखपुर की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। तभी सामने से एक कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई। आमने सामने से हुई इस सीधी जोरदार टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

महिला घायल 
हादसे मे कार में सवार एक महिला को सिर मे हल्की-फुल्की चोट लगी है जबकि बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।

कार का एयरबैग
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसे कार को निकाला गया। गनीमत रहा कि कार का एयरबैग सही समय पर खुल गया जिससे लोगों की जान बच गई वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

चौकी इंचार्ज बोले 
चौकी इंचार्ज रमेशपुरी ने संवाददाता को बताया कि कार में 5 लोग सवार थे, जो गोरखपुर के रहने वाले हैं। हादसे मे कार में सवार एक महिला को सिर मे हल्की-फुल्की चोट लगी है। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। महिला को अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

Published :