फर्जी प्रवेश पत्र इस्तेमाल कर परीक्षा देने की कोशिश करने वाली महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती संबंधी लिखित परीक्षा में असफल रही एक महिला अभ्यर्थी को फर्जी प्रवेश पत्र का इस्तेमाल कर शारीरिक मानक की परीक्षा देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जी प्रवेश पत्र इस्तेमाल कर परीक्षा देने की कोशिश करने वाली महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार
फर्जी प्रवेश पत्र इस्तेमाल कर परीक्षा देने की कोशिश करने वाली महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती संबंधी लिखित परीक्षा में असफल रही एक महिला अभ्यर्थी को फर्जी प्रवेश पत्र का इस्तेमाल कर शारीरिक मानक की परीक्षा देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

श्रावस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को एक महिला अभ्‍यर्थी रिचा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | भंडाफोड़: फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर बोर्ड परीक्षा में बैठाने की तैयारी वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

 

जांच के दौरान पाया गया कि प्रवेश पत्र में दर्ज रोल नंबर फर्जी था। यह किसी अन्य अभ्यर्थी का था। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि महिला अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हो गई थी। इसके बावजूद उसने स्वीट स्नैप एप के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को एडिट कर उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया। 

यह भी पढ़ें | Delhi News: दिल्ली में मुठभेड़ के बाद दो वांछित अपराधी गिरफ्तार


इस मामले में प्रभारी पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड श्रावस्ती के निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने युवती के टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर भिनगा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं आरोपी रिचा सिंह को रोडवेज बस स्टाप से गिरफ्तार कर लिया गया है।










संबंधित समाचार