International: बाइडेन की शपथ में हिंसा की आशंका, सुरक्षा को लेकर फेसबुक ने उठाया ये बड़ा कदम

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण पर हिंसा की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर फेसबुक ने एक अहम फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जो बाइडेन  (फाइल फोटो)
जो बाइडेन (फाइल फोटो)


वॉशिंगटनः एक बार फिर से अमेरिका में हिंसा की आशंका जताई जा रही है। एफबीआई के मुताबिक अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण पर फिर से हिंसा की हो सकती है।

यह भी पढ़ें | US Election: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर, जो बाइडेन ने कही ये बड़ी बात

इसे लेकर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पूरे देश में हथियारों, उससे जुड़े सामानों और सुरक्षात्मक उपकरणों के विज्ञापनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह पाबंदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 20 जनवरी को शपथ लेने के दो दिन बाद तक जारी रहेगी। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथग्रहण समारोह के मद्देनजर सभी 50 प्रांतो में हाई अलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें | International: भारत से आने वाले यात्रियों पर अमेरिका ने लगाई रोक, लेकिन इन लोगों को मिल सकती है छूट, जानिए यहां

बता दें कि बिडेन बुधवार 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में पिछले सप्ताह की तरह हिंसा न हो, इसके लिए राष्ट्रीय गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन डीसी में सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।










संबंधित समाचार