महराजगंज में खूंखार कुत्ते का खौफ, डेढ़ दर्जन व्यक्तियों को बनाया शिकार, ग्रामीण भयभीत

महराजगंज जनपद के ग्राम सभा गौनरिया बाबू में एक खूंखार कुत्ते ने एक बकरी और 11 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2024, 6:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: थाना कोतवाली अंतर्गत गौनरिया बाबू में एक खूंखार कुत्ते ने ग्यारह व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया। इसका खौफ ग्रामीणों में देखने को मिला। एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न का माहौल था तो वहीं दूसरी तरफ इस गांव में डर का माहौल बन गया। कुत्ते ने जिसे जहां भी पाया अपना शिकार बना डाला। एक बकरी को अपना शिकार बनाया तो लोग सतर्क हो गए। एक-एक करके बच्चों समेत ग्यारह व्यक्तियों को उसने अपना शिकार बना डाला।

इनको किया घायल 
अनुराधा, अंब्रिश, राजेंद्र पांडेय, कृष्णमुरारी, प्रेम, निशा, कमलेश, लक्की के एक रिश्तेदार समेत 11 व्यक्ति कुत्ते के शिकार हो गए। जैसे-जैसे ग्रामीणों में इसकी भनक हुई तो डंडा लेकर दौड़ाने लगे लेकिन किसी को सफलता हाथ नहीं लगी और कुत्ता इतना शिकारी निकला की खेत में जाकर छुप गया। फिलहाल सभी शिकार हुए व्यक्ति जिला अस्पताल पहुंच अपना इलाज करा रहे हैं।

इनको भी काटा 
यही कुत्ता रात में राज मंदिर पहुंचा और नौ लोगों  को काट लिया। जिसमें रामवृक्ष, शिवम, करीना, प्रीती, सुशील, विनय, विरेंद्र पासवान, मंजीत को काटकर घायल किया है।