महराजगंजः मुड़िला गांव में फिर गरमाया खडंजा विवाद, दो पक्षों में हाथापाई, थाने में पंचायत, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में सड़क निर्माण को लेकर दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गये। विवाद गहराता जा रहा है। मामले को लेकर थाने में पंचायत हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2022, 3:45 PM IST
google-preferred

महराजगंजः भिटौली थाना क्षे़त्र के मुड़िला गांव में सरकारी खड़ंजा उजाड़ने के मामले को लेकर मंगलवार की रात बड़ा बवाल हो गया। यहां दो पक्षों में जमकर हाथापाई होने की खबर है। मामले को लेकर बुधवार सुबह थाने में पंचायत शुरू हुई है। बावजूद मामले का निस्तारण होने की कोई उम्मीद नही है, क्योंकि दोनों पक्ष आरोप-प्रत्यारोपों पर अड़े हुए हैं।

तहसील दिवस में भी नहीं हो सका निस्तारण 
सरकारी खड़ंजा उजाड़ने को लेकर ग्रामीणों ने एक माह बाद गत दिनों तहसील दिवस में भी हाजिरी लगाई और मामले के निस्तारण की मांग की। लेकिन अफसरों और विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के कारण मामला अभ भी जस का तस बना हुआ है।

25 साल पहले लगा सरकारी खड़ंजा 
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि इस सड़क पर 25 साल पहले भी खड़ंजा लगया गया था। इस पर इंटरलांकिंग कराया जा रहा है। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने जबरन खड़ंजा को उखाड़ कर फेंक दिया है, जिससे मामला गरमा गया। 

थाने में पंचायत 
बुधवार सुबह दोनों पक्षों के लोग ट्रालियों में बैठकर भिटौली थाने में पहुंचे। वहां थानाध्यक्ष दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले के निस्तारण  में जुटे हुए है। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही पक्ष थाने में आरोप-प्रत्यारोपों पर उतारू हैं।

No related posts found.