Love Marriage: हैवान बना पिता, लव मैरिज करने पर बेटी को दी खतरनाक सजा

बिहार के भागलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटी के लव मैरिज से नाराज पिता ने दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2024, 1:52 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार के भागलपुर से तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेटी की लव मैरिज से नाराज चल रहे पिता ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। गुस्साये पिता ने बेटी, दामाद और नातिन की निर्मम तरीके से हत्या कर डाली। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना नवगछिया के गोपालपुर कोतवाली स्थित नवटोलिया गांव की है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मर्डर प्रेम-प्रसंग के कारण हुआ है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। 

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?

लोगों ने बताया कि पिता पप्पू सिंह और बेटे धीरज सिंह ने पहले बेटी-दामाद को रड से पीटा फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दामाद चंदन कुमार को सिर में तो बेटी चांदनी कुमारी को सीने में गोली मारी। मरने वालों में दामाद और बेटी के साथ उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, चंदन और चंदा ने तीन साल पहले लव मैरिज की थीं। इस कारण मृतका के पिता नाराज चल रहे थे।

मजदूरी करता था मृतक

मृतक चंदन कुमार और मृतका चांदनी ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद चांदनी ने बेटी को जन्म दिया था। वहीं, चंदन खेतों में मजदूरी किया करता था। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीम गठित की गई है। जल्द ही अभियुक्त जेल के भीतर होंगे।