Crime in Mau: मऊ में बच्चों के विवाद में पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश के मभ जनपद में बच्चों के विवाद में पिता की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 August 2024, 5:58 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कस्बा में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बच्चों में किसी बात को लेकर गत दिनों विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर ज्याउद्दीन पर बीती देर रात घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गाय। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख रेफर कर दिया और रास्ते में घायल की मौत हो गई। 

मृतक की पत्नी दरख्शा खातून ने बताया कि उसके लड़के अमीर आजम से अलकमा नाम के युवक का कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। विवाद को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी। दरख्शा खातून के देवर ने झगड़ा छुड़ा दिया था। 

दरख्शा खातून कहा कि बच्चों के इसी विवाद को लेकर बीती देर रात्रि उसके पति ज्याउद्दीन घर आ रहे थे तो अज्ञात लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उनको चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। अस्पताल जाते समय ज्याउद्दीन  की मौत हो गई।

Published : 
  • 9 August 2024, 5:58 PM IST