

उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के फखरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रुपए देने से इंकार करने पर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के फखरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रुपए देने से इंकार करने पर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्यारेपुर के मजरा ढोढेपुरवा निवासी अवधराम (70) से बीती रात उसके पुत्र विश्वनाथ ने कुछ रुपए की मांग की। इसी को लेकर पिता और पुत्र में विवाद होने लगा। विवाद के दौरान ही पुत्र ने वृद्ध पिता पर हंसिया से ताबड़तोड़ कई वार किए।(वार्ता)