रायबरेली में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में रविवार सुबह ट्रक और कार की आमने सामने की भीषण टक्कर से कार चालक पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 December 2022, 6:39 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में रविवार सुबह ट्रक और कार की आमने सामने की भीषण टक्कर से कार चालक पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे ऊंचाहार इलाके के एक ढाबे के पास लखनऊ प्रयागराज रोड पर एक कार और ट्रक की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गयी जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया कि कार को पिता अनिल कुमार (58) चला रहे थे उसी के पास उसका पुत्र कपिल (23) वर्ष बैठा था। यह लोग प्रयागराज से बरेली जा रहे थे।

तभी अचानक सामने से लखनऊ की ओर से आते तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे अनिल कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और उसका पुत्र कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।(वार्ता)

Published : 
  • 11 December 2022, 6:39 PM IST

Related News

No related posts found.