

मध्यप्रदेश के खरगोन में एक व्यक्ति और उसके बेटे की पत्नी और पालतू कुत्ते को बचाने के प्रयास में नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक व्यक्ति और उसके बेटे की पत्नी और पालतू कुत्ते को बचाने के प्रयास में नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि नदी के सहस्त्रधारा इलाके में कुत्ता गया तो उसकी मालकिन सपना सिंह उसे बचाने के लिए नदी में कूद गयी। इसके बाद सपना का पति अमन सिंह कंवर और उनका बेटा रुद्राक्ष भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए।
उन्होंने कहा कि घटना में हालांकि, सपना और कुत्ता तैरकर बच गये जबकि कंवर और रुद्राक्ष की डूबने से मौत हो गयी।
महेश्वर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा, 'शवों को बाहर निकाल लिया गया है, घटना की आगे की जांच जारी है।'
No related posts found.