Uttar Pradesh: फतेहपुर में खून से लथपथ दलित मजदूर का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दलित मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। खून से लथपथ शव को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 14 December 2020, 5:59 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दलित मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना बिंदकी कोतवाली के कस्बे स्थित ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर के समीप की है।

बताया जा रहा है कि ठठराही निवासी मंझिल कोरी बिंदकी कस्बे के ही ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर के समीप लाइंस ट्रांसपोर्ट में मजदूरी का काम करता था। वह काम करने के बाद रात में ट्रांसपोर्ट के बरामदे में सो जाता था। 

आज सुबह उसका शव खून से लथपथ देखा गया तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। वही खून से लथपथ शव को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

Published : 
  • 14 December 2020, 5:59 PM IST