फतेहपुर से बड़ी खबर: शराब के नशे में दामाद ने ससुर को मारी गोली
बुधवार शाम फतेहपुर में शराब के नशे में एक दामाद अपने ससुर से उलझने लगा। झगड़ा बढ़ाने पर दामाद ने देशी कट्टे से शराब के नशे में अपने ससुर दयाशंकर को गोली मार दी।
फतेहपुर: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कठेरवां गांव में आपसी रंजिश के चलते सगे दामाद ने अपने ही ससुर दयाशंकर को शराब के नशे में गोली मारी दी। दयाशंकर को हुसैनगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक दयाशंकर (50) शाम को अपने घर में था, तभी शराब के नशे में उसका दामाद मनोज (28) पुत्र रामशंकर उसके घर आया और अपने ससुर से उलझने लगा। झगड़ा करते समय ही मनोज ने देशी कट्टे से शाम 6 बजे शराब के नशे में दयाशंकर को गोली मार दी। दयाशंकर फतेहपुर के बड़नपुर का रहने वाला है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दयाशंकर को हुसैनगंज सीएचसी भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया है।