फतेहपुर: महिला ने मायके से भाई को बुलाया, रात में पति की करवा डाली धुनाई, जानिये पूरा मामला

फतेहपुर के असोथर में घरेलू झगडे से परेशान पत्नी नेअपने मायके से भाई झल्लर को बुलाकर अपने के पिटाई कर दी पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 March 2024, 6:44 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के असोथर में घरेलू झगडे से परेशान पत्नी ने अपने मायके से भाई झल्लर को बुलाकर अपने पति की पिटाई करवा दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के तिवारी पुर मजरे सातों धर्मपुर गांव निवासी सुरेंद्र लोधी की पत्नी उमा देवी ने घरेलू कलह से तंग आकर अपने मायके लोधन का पुरवा थाना सैनी जिला कौशाम्बी से भाई झल्लर को बुलाया।  जिसके बाद रात्रि 9 बजे जब पति लघुशंका करने गया तो पीछे से साले ने हमला कर दिया और लात घूसों से पीटने लगा।

उसी बीच पत्नी उमा देवी भी डंडा लेकर पति को पीटने लगी। जिस पर पति को गंभीर चोटें आई

पति ने असोथर थाने में आकर पत्नी व साले द्वारा मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने की तहरीर दी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज करने के बाद पीड़ित का मेडिकल कराकर मामले की जांच कर रही है।