फतेहपुर: खेत में शौच के दौरान मधुमक्खियों के हमले से चार गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में खेत में शौच क्रिया करने गयी महिला पर मधुमक्खियों ने किया हमला महिला समेत तीन बच्चिया घायल। पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट ।

मधुमक्खियों के हमले से घायल
मधुमक्खियों के हमले से घायल


फतेहपुर: जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्तापुर ग्राम में एक दर्दनाक घटना घटी है। खेत में शौच के लिए गई रेखा देवी, पत्नी प्रमोद, और उनके बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे चार  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | बसपा प्रमुख मायावती का करारा वार, कहा- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा हुआ बेनकाब

डायनामाइट संवाददाता के अनुसार यह घटना तब हुई जब रेखा देवी अपने बच्चों दीपा, संजना, और प्राची के साथ खेत में शौच क्रिया के लिए जा रही थीं। मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: विद्युत विभाग बना शहरवासियों की परेशानी का सबब

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। प्रशासन ने लोगों को खेतों में जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।प्रशासन और स्थानीय लोग इस घटना से हिल गए हैं और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती जाए।










संबंधित समाचार