

यूपी के फतेहपुर में एक युवक की मौत होने के बाद सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: किशनपुर थाना क्षेत्र के असहट में सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान अमित (पुत्र विजय निषाद, निवासी सांतो जोगा मजरे क्योटारा) के रूप में हुई है। अमित की तीन साल पहले असहट में शादी हुई थी और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा चल रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अमित गुरुवार को अपने मामा के यहां निमंत्रण में आया था। पास में उसकी ससुराल भी है सुबह गांव किनारे उसकी लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि अमित की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने की है।
किशनपुर थानाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने बताया कि लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी संभावनाओं की जांच शुरू कर दी है।