फतेहपुर: यूपी से अब दिल्ली कूच करेंगे शिक्षामित्र
राज्य सरकार से हर बार केवल सांत्वना मिलने से नाराज शिक्षामित्र अब अपने आंदोलन की रणनीति बदलने की बात कर रहे हैं। लखनऊ के बाद अब वह दिल्ली कूच कर सकते हैं।
फतेहपुर: कई दिनों से लगातार धरना दे रहे शिक्षामित्रों का आंदोलन जितना पुराना होता जा रहा है, उनमें सरकार के खिलाफ उतना ही अधिक गुस्सा भरता जा रहा है। सिर्फ आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ हासिल नहीं हो रहा है। शिक्षामित्रों का कहना है कि हमें राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं रह गई है। अगले कुछ दिनों में अगर लखनऊ से कोई बात नहीं बनी तो हम दिल्ली कूच कर वहीं प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्रों ने यह भी ऐलान किया कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानेगी हम तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में उग्र शिक्षामित्रों ने किया अर्धनग्न प्रर्दशन
यह भी पढ़ें |
पूर्व सीएम अखिलेश यादव: शिक्षामित्र पिकनिक के लिए नहीं, रोजी-रोटी का हक मांगने आये हैं
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: सरकार के खिलाफ फिर उग्र हुये शिक्षामित्र
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर ने कहा कि यूपी सरकार से दो बार वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। हर बार हमें सांत्वना ही दी गई, इसलिये अब हम दिल्ली कूच करेंगे और वहां प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्रों ने गुरूवार को सामूहिक गिरफ्तारी भी दी थी, जिन्हें बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें |
शिक्षामित्रों का ऐलान, तीन दिन बाद होगा राज्यस्तरीय प्रदर्शन