फ़तेहपुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल में खत्म हुए यूपी के लोकसभा उपचुनाव में जनता ने बीजेपी को सबक सीखा दिया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2018, 5:29 PM IST
google-preferred

फ़तेहपुर: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल में खत्म हुए लोकसभा उपचुनावों में जनता ने बीजेपी को सबक सीखा दिया है।  

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी के शासन में किसानों की हालत और बुरी होती जा रही है और प्रदेश में बेरोजगरी बढ़ रही है।  

बसपा के साथ गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों के परिणाम का असर हमारे गठबंधन नहीं पड़ेगा। सत्ता का दुरुपयोग करके ही बीजेपी ने जीत हासिल की है। इस दौरान फतेहपुर लोकसभा से सपा उम्मीदवार राकेश सचान, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा समेत सपा उम्मदीवार मौजूद थे।  

No related posts found.