फतेहपुर: पुलिस हुई सक्रिय लेकिन मौत के बाद, जहरीली शराब कांड में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज, 5 भट्टियां ध्वस्त

डीएन संवाददाता

जहरीली शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जहरीली शराब पीकर दो लोगों की मौत और कुछ के गंभीर होने के बाद पुलिस लगातार एक्टिव होकर इस अवैध कारोबार को जड़ से उखाड़ने में जुट गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


फतेहपुर: जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद से आबकारी विभाद और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी है। बकेवर थाना क्षेत्र में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 18 कुंतल लहान बरामद किया और अवैध शराब बनाने वाली 5 भट्टियों को नष्ट कर दिया गया। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जायेगी।

सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के बेहटा गाँव में आज पुलिस व आबकारी की टीम ने 218 लीटर अवैध शराब, 18 कुंतल लहन बरामद किया है। टीम ने बरामद लहान व 5 शराब बनाने वाली भट्टियों को भी नष्ट किया है। 

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त उमाशंकर को गिरफ्तार किया जबकि पुलिस टीम को देखकर उमाशंकर के दो साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश जारी है। 

पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के मामले में दोषी पाये गये लोगों और माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गैंगेस्टर की कार्यवाही की जायेगी। 










संबंधित समाचार