UP News: फतेहपुर में महिला सुरक्षा को लेकर चला मिशन शक्ति अभियान, एंटी रोमियो टीम ने किया जागरूक

फतेहपुर जिले में महिला सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खागा तहसील में विशेष अभियान चलाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2025, 4:54 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  जिले में महिला सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खागा तहसील में रविवार को मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं की जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, टीम ने बाजारों, कस्बों, स्कूल-कॉलेजों, चौराहों और धार्मिक स्थलों पर जाकर महिलाओं से संवाद किया। उन्हें महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शामिल हैं।

महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिसमें वीमेन पावर लाइन – 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा – 112, सीएम हेल्पलाइन – 1076, महिला हेल्पलाइन – 181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन – 102, एम्बुलेंस सेवा – 108, साइबर क्राइम हेल्पलाइन – 1930 शामिल हैं।

अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। एंटी रोमियो टीम ने पर्चे बांटकर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और छात्राओं को सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी।

प्रशासन का कहना है कि इस अभियान से महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया जाएगा और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।

Published :