फतेहपुर से अवैध खनन का चौंकाने वाला मामला, की गई बड़ी कार्रवाई
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से खनन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। रविवार की सुबह जलाला गांव के पास तालाब से मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन ने छापेमारी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खनन अधिकारी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो एक जेसीबी मशीन मिट्टी निकालते पकड़ी गई। पुलिस ने तत्काल जेसीबी को कब्जे में ले लिया, लेकिन अवैध खनन में शामिल दो अन्य वाहन मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने थाने का घेराव कर न्याय की मांग की
फरार वाहनों की तलाश
एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त जेसीबी को कल्याणपुर थाने लाकर सीज कर दिया गया है। वहीं, फरार वाहनों की तलाश की जा रही है। खनन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फरार वाहनों के मालिकों की भी जांच की जा रही है। प्रशासन जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, कई घरों में एक साथ सेंध, पढ़ें पूरा अपडेट