फतेहपुर: विद्यालय प्रबंध समितियों का संयुक्त प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर

फतेहपुर के विजयीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में विकास खंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 8:09 PM IST
google-preferred

फतेहपुर के विजयीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में विकास खंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के गठन, अधिकारों और जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

संदर्भ दाताओं अभिषेक परिहार, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार और अंकुर श्रीवास्तव ने सरकारी धनराशि के उचित उपयोग और छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने में समिति की भूमिका पर जोर दिया।

 

शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी हुई चर्चा

खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि समिति की सक्रियता से विद्यालयों का संचालन प्रभावी और सुव्यवस्थित हो सकता है। उन्होंने पठन-पाठन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए समिति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

यूनिसेफ के प्रतिनिधि दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने संचारी रोगों से बचाव और स्कूलों में स्वच्छता बनाए रखने में प्रधानाध्यापक और समिति की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी।

बैठक में शिवेश त्रिपाठी, हितेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, सुभाष, शशि, जितेंद्र कुमार, रामनारायण, सुधा देवी, लालमती देवी और सुशीला देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।