DN Exclusive फतेहपुर: खागा नगर पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, अदालत की शरण में आप

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में नवम्बर में नगर पंचायत का चुनाव हुआ था। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में धांधली का बड़ा आरोप लगाते हुए अदालत का दरावाजा खटखटाया है।



फतेहपुर: खागा नगर पंचायत में 29 नवंबर को हुऐ निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने इस चुनाव में जीते प्रत्याशी के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। आप का आरोप है कि इस चुनाव में बड़े स्तर पर धांधली की गई है। प्रत्याशी को जिताने के लिये मतदाता सूची में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया।

यह भी पढ़े- फतेहपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

खागा नगर पंचायत चुनाव में आप पार्टी के प्रत्याशी रहे रामकृपाल त्यागी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि खागा नगर पंचायत में फर्जी वोटिंग के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर की है। 

वोटर लिस्ट में फर्जी नाम

आप के प्रत्याशी ने कहा कि बिंदकी विधानसभा और अयाह शाह विधानसभा के लोगों के नाम वोटर लिस्ट में फर्जी तरीके से दर्ज कराये गये और उनसे वोटिंग कराई गई। उनका कहना है कि तकनीकी तौर पर तो यह वोटिंग भले वैधानिक हो, लेकिन इसके लिये अपनायी गयी प्रक्रिया पूरी तरह गैरसंवैधानिक है।

यह भी पढ़े- प्रदेश दिवस के अवसर पर फतेहपुर में 26 योजनाओं का लोकार्पण

दोबारा चुनाव की मांग

उन्होंने आरोप लगाया कि इस वोटर लिस्ट में शामिल कई लोग दूसरी वोटर लिस्ट में भी शामिल हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदाता की फोटोग्राफ वोटर लिस्ट में होती है तो निकाय चुनाव ऐसा क्यों नहीं किया जाता है? रामकृपाल ने आरटीआई के माध्यम से इस बात की जानकारी भी निर्वाचन आयोग से मांगी है और कहा है कि खागा नगर पंचायत का चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराए जाएं।










संबंधित समाचार