प्रदेश दिवस के अवसर पर फतेहपुर में 26 योजनाओं का लोकार्पण
प्रदेश दिवस के अवसर पर फतेहपुर में 26 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसका उद्घाटन फतेहपुर की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग ने किया।
फतेहपुर: प्रदेश दिवस के अवसर पर फतेहपुर की जनता को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जिले में आज 26 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसका उद्घाटन फतेहपुर की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग साध्वी निरंजन ज्योति ने किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष दिनेश वाजपेयी, सदर विधायक विक्रम सिंह, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, एसपी श्रीपर्णा गांगुली सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: वित्त राज्य मंत्री ने निजी विद्यालय भवन का किया लोकार्पण
इस अवसर पर सभी विभागों ने अपने विभाग की झांकी लगाई और विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी जनता को दी गयी। इस मौके पर विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।