फतेहपुर: किसान का बेटा संदीप पाल बना सेना में अधिकारी, जानिये संदीप की सफलता की कहानी

फतेहपुर सरकंडी के मेधावी युवा संदीप कुमार पाल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र और अपने गांव का नाम रोशन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 June 2024, 4:47 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: सरकंडी के मेधावी युवा संदीप कुमार पाल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र और अपने गांव का नाम रोशन किया है। संदीप कुमार अब सेना में अधिकारी के रूप में देश की सेवा करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संदीप कुमार पाल ने यह मुकाम कड़ी मेहनत से हासिल किया है और जनपद फतेहपुर के साथ गांव का नाम रोशन किया है।

अपने होनहार लाल को लेफ्टिनेंट की वर्दी में देख कर माता-पिता सहित परिवार गदगद है और जीत सिंह के डेरा में जश्न का माहौल है।

असोथर थाना क्षेत्र के गांव सरकंडी  के मजरे जीत सिंह का डेरा निवासी इंद्रसेन पाल साधरण किसान है। इनके पुत्र संदीप कुमार पाल की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुईं थीं। इसके बाद ज्ञान विद्या की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। उत्तीर्ण होने के बाद जनपद सीतापुर के आवासीय ज्ञान विद्या कॉलेज भेज दिये गये। वहीं से उन्होंने जूनियर हाईस्कूल स्तर से लेकर इंटर तक कि परीक्षा उत्तीर्ण की। 

संदीप कुमार पाल एनडीए की परीक्षा में शामिल हुए और इसमें उत्तीर्ण होकर 26वीं रैंक पाई। अब वे भारत माता के प्रहरी बन गए है।

उन्होंने तीन साल की कडी ट्रेनिंग पूणे में और एक साल की ट्रेनिंग देहरादून सेंटर में पूर्ण की। 8 जून को माता पिता के सामने उन्होंने देहरादून में लेफ्टिनेंट की वर्दी अधिकारियों के द्वारा पहनायी गयी। इस मौके पर उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया।

संदीप कुमार पाल के पिता इंद्रसेन किसान है और माता मंजू पाल सहायक अध्यापक है।

Published : 
  • 14 June 2024, 4:47 PM IST

Advertisement
Advertisement